Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में प्रधानमंत्री के आने से पहले रियल टाइम रिहर्सल, रास्ता रुकने से लोगों में आक्रोश

हमें फॉलो करें इंदौर में प्रधानमंत्री के आने से पहले रियल टाइम रिहर्सल, रास्ता रुकने से लोगों में आक्रोश
इंदौर , गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (12:49 IST)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार 14 सितंबर को इंदौर दौरे के मद्देनजर गुरुवार को रियल टाइम रिहर्सल की गई। इसके चलते एयरपोर्ट रोड से माणिकबाग रोड तक कई स्थानों पर ट्रैफिक रोका जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया। 
 
चूंकि आज गणेश चतुर्थी भी  है, इसलिए लोगों को गणेश स्थापना के लिए गणेशजी और अन्य पूजा सामग्री भी लानी थी, इसलिए उन्हें रास्ता रोकने के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि कई स्थानों पर तो लोगों घंटे पर तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। 
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी इंदौर आ रहे हैं। वे बोहरा धर्मगुरु सैयदना से भी मिलेंगे। इस दौरान वे समाज के लोगों को भी संबोधित करेंगे। 
 
webdunia
शहर में कई जगह जाम : एक तो प्रधानमंत्री के दौरे के चलते रियल टाइम रिहर्सल और दूसरी ओर गणेश चतुर्थी के जुलूस के कारण भी 10-11 बजे के आसपास दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा। लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में 1 से डेढ़ घंटे का समय ज्यादा लगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा बढ़ा