Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाओमी ने लांच किया Redmi Note 6 Pro, मार्केटिंग हेड से जानिए फीचर (वीडियो)

हमें फॉलो करें शाओमी ने लांच किया Redmi Note 6 Pro, मार्केटिंग हेड से जानिए फीचर (वीडियो)
इंदौर। चाइनीज मोबाइल इंटरनेट कंपनी शाओमी ने भारत में Redmi Note 6 Pro को लांच कर दिया है और अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का प्रदर्शन कंपनी ने 6 दिसंबर को इंदौर एक होटल में भी किया। इस आयोजन में शाओमी के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने कंपनी के सभी उत्पात के साथ ही Redmi Note 6 Pro के सभी फीचर के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी केवल मोबाइल बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके अलग-अलग सेगमेंट में कई और उत्पाद भी हैं जैसे फिटनेस बैंड, एलईडी टीवी, स्पीकर लैपटॉप, पावर बैंक आदि। यहां तक कि आने वाले समय में शाओमी लाइफस्टाइल सेगमेंट में भी अपने उत्पाद लाने की तैयारी में है।  
 
Redmi Note 6 Pro शाओमी का लेटेस्ट मोबाइल है जो कि Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पहले से बेहतर डिस्प्ले और बेहतर कैमरे के साथ लांच किया गया है।
 
Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
1. Redmi Note 5 प्रो की तरह ही अपग्रेडेड वर्जन में भी वहीं चिपसेट, बैटरी, कैपेसिटी, स्टोरेज और रैम वेरिएंट हैं।
 
2. इसे बेहतर डिजाइन और P2i प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।
 
3. इसमें वॉटर रिपलेंट नैनो कोटिंग है जैसी मोटो G फोन में थी। यही कारण्‍ है कि पानी में गिरने पर भी ये ज्यादा खराब नहीं होगा।
 
4. इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।
 
5. इसके टॉप एंड मॉडल में 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 15,999 रुपए है।
 
6. इसमें 6.26 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स का है। इसका एस्पेक्ट रेशो 19:9 है।
 
7. शाओमी ने इस फोन के पैनल ब्राइटनेस में सुधार किया है, जो अब 500nits तक जाता है। फोन में Snapdragon 636 octa-core SoC के साथ 14nm FinFET process, Adreno 509 GPU है।
 
8. फोन के बैक पर 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में 20MP+2MP का कैमरा है।
 
9. फ्रंट कैमरा AI इनेबल्ड है जो फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi और GPS है।
 
10. इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है।
 
11. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EVM स्ट्रांग रूम में लैपटॉप के साथ पकड़ाए तीन युवक