भोपाल। फरवरी का आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश में तीन बड़े आयोजन होने जा रहे है। राजधानी भोपाल में जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। वहीं बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह और कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन और सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इन तीनों आयोजन को लेकर तैयारियों जोर शोर से जारी है।
हर साल की तरह पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराण रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात सुगम बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी के साथ लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मार्गों का डायवर्सन किया गया है।
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने के उम्मीद है। भोपाल से कुबेरेश्वर धाम जानो वाले हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाए जा रहे हैं। डायवर्जन के लिए फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक अनाउंसमेट डेस्क स्थापित किया जाएगाए जिरा पर कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टचार ड्यूटी रहेगी। कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
कथा स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर मिनी आईसीयू स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
रूद्राक्ष महोत्सव के लिए ट्रैफिक डायवर्सन- 25 फरवरी से 3 मार्च तक कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात सुगम बनाए रखने के लिए मार्गों का डायवर्सन किया गया है।
शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने जाने वाले वाहनो के मार्ग में 24 फरवरी को प्रात: 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।
भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन-भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुये इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुये) जा सकेंगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुये भोपाल जा सकेंगे।
हल्के वाहनों एवं यात्री बसों के लिए मार्ग परिवर्तन-भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। मात्र कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।