Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संजय निरुपम- ये तो सारे फेंकुओं के बाप निकले...

हमें फॉलो करें संजय निरुपम- ये तो सारे फेंकुओं के बाप निकले...
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (18:03 IST)
- वेबदुनिया न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रेदश की सड़कों की तुलना अमेरिका से क्या कर दी, ट्‍विटर पर हमलों की बौछार ही हो गई। यहां तक कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने यह तक कह दिया- 'ये तो सारे फेंकुओं के बाप निकले'। 
उल्लेखनीय है कि शिवराज ने निवेशकों से बातचीत के दौरान कहा कि जब मैंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सड़क पर सफर किया तो मुझे लगा कि इससे अच्छी सड़कें तो मध्यप्रदेश की हैं। संजय निरुपम ने ट्‍वीट कर कहा कि ये तो सारे फेंकुओं के बाप निकले। ईश्वर इनका मानसिक संतुलन ठीक करें। 
webdunia
दूसरी पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल की गड्‍ढेदार सड़कों के फोटो ट्‍वीट कर लिखा कि वॉशिंगटन जैसी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कें। 
webdunia
एक अन्य ट्‍वीट में बलजीत सिंह नामक व्यक्ति ने लिखा कि शिवराजजी सपने देखना छोड़िए, सात जनम लग जाएंगे अमेरिका की बराबरी करने में। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि और तो और मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं। क्या कॉन्फिडेंस है शिवराजजी का?
webdunia
रवि सक्सेना नामक एक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर कहा कि शिवराजजी सड़क की बात छोड़ो आप तो अमेरिका से व्यापमं टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का एमओयू साइन कर आओ। रिपुसूदन नामक एक अन्य व्यक्ति ने ट्‍वीट किया कि शिवराजजी एक बार ग्वालियर से इंदौर सड़क के रास्ते जाएं, पता चल जाएगा अमेरिका और मध्यप्रदेश की सड़कों के बारे में। 
 
एक व्यक्ति ने तो मुख्‍यमंत्री चौहान के फोटो के साथ बहुत ही रोचक अंदाज में ट्‍वीट किया। इस हैंडल से लिखा गया कि मान लो यार, मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-न्यूजीलैंड पुणे वन-डे का ताजा हाल