Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजावि आयुक्त झा ने किया ज्योति सोलंकी का सम्मान

Advertiesment
हमें फॉलो करें SC Viecas Commissioner Sanjeev Kumar Jha
, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (15:00 IST)
इंदौर। शिक्षा के प्रति सरकार की सजगता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसूचित जाति विकास आयुक्त संजीवकुमार झा ने NEET में सफल संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय की छात्रा कु. ज्योति सोलंकी का सम्मान किया।  
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त संजीवकुमार झा एवं संभागीय उपायुक्त बीजी मेहता द्वारा ज्योति सोलंकी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की साथ ही विद्यालय में वर्चुअल क्लास का भी उद्‍घाटन किया। 
 
इस अवसर पर कक्षा 10 के छात्र बलवान बामनिया को अपने वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। झा ने विद्यालय के प्राचार्य बीके शुक्ला को भी श्रेष्ठ शाला संचालन के लिए सम्मानित किया। 
 
सहायक आयुक्त मोहिनी श्रीवास्तव, संभागीय एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एम. मैथ्यू और सीओ विजय जायसवाल ने आयुक्त झा का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के बाद झा ने परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय उपायुक्त बीजी मेहता व प्राचार्य अलका भार्गव भी उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने अफगान के 'दारल अमन पैलेस' का भारत से ही किया उद्घाटन