Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधान आरक्षक की मौत पर अस्पताल में हंगामा

हमें फॉलो करें प्रधान आरक्षक की मौत पर अस्पताल में हंगामा
शिवपुरी , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (11:09 IST)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में एक आरक्षक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाते हुए डियुटी पर तैनात चिकित्सको के साथ बदसलूकी की।
 
सूत्रों के अनुसार सीने में दर्द की शिकायत पर खनियाधाना पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक इन्द्रपाल सिंह को सोमवार को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था। वहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
इस पर गुस्साए परिजनों में डियुटी पर मौजूद चिकित्सकों एवं नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ बदसलूकी की और अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भी तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा दिया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रधान आरक्षक की मौत हार्ड अटैक से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने किया बॉबी जिंदल, निक्की हेली का अपमान!