Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवराज ने तोड़ा उपवास, किसानों से बोले...

हमें फॉलो करें शिवराज ने तोड़ा उपवास, किसानों से बोले...
भोपाल , रविवार, 11 जून 2017 (15:03 IST)
भोपाल। आंदोलन कर रहे मालवा के किसानों को मनाने के लिए भोपाल में उपवास पर बैठे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपना उपवास तोड़ दिया। शिवराज के उपवास से जुड़ी हर जानकारी... 

* पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के हाथों ज्यूस पीकर शिवराज ने तोड़ा उपवास। 
शिवराज ने कहा...
- समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा।
- अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी।
- मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
- सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें।
- मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है।
- मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है।
- ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है।
- जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में जमीन का मालिक बनाया जाएगा।
- कोई भी खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूंगा।
- किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी।
- लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं।
 
* किसान संगठनों के प्रतिनिधि आज जाएंगे मंदसौर। 
* शिवराज आज भी कर रहे हैं किसानों से मुलाकात। 
* शिवराज के उपवासस्थल पर कई दिग्गज भाजपा नेता मौजूद। 
* मंच पर पहुंचे शिवराज, मिलने पहुंचे सैकड़ों किसान। 
* मंच पर नहीं तक नहीं पहुंचे हैं शिवराज। 
* भोपाल में बारिश, बारिश में भीगा शिवराज का मंच। 
* मंदसौर में मारे गए 4 लोगों के परिजनों ने उनसे मिलकर उपवास खत्म करने की अपील की है।
* शिवराज ने उनसे कहा कि शांति होते ही वो उपवास खत्म कर देंगे।
* शिवराज ने कहा कि यह उपवास उन्‍होंने प्रदेश में शांति के लिए किया है और जब तब हिंसा खत्‍म नहीं हो जाती और पूरे प्रदेश में शांति नहीं हो जाती, वो उपवास नहीं तोड़ेंगे। 
* उन्‍होंने इशारा किया कि रविवार को सभी परिस्थितयों को देखते हुए और तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद ही वे अंतिम फैसला लेंगे।
* वे उपवास स्थल पर ही किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। 
* शिवराज ने शुक्रवार सुबह उपवास शुरू किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन में महिला के साथ दुर्व्यवहार, हिजाब खींचा