Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें किसान, बोले CM शिवराज, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी खाद

मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

हमें फॉलो करें खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें किसान, बोले CM शिवराज, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी खाद
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (16:29 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान भाई खाद की कमी की मानसिकता छोड़ दें और किसी भी प्रकारर की चिंता न करें। किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में यूरिया के 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुंचेंगी। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 03 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों ने उठाया था। इस साल अब तक 03 लाख 18 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध करा दी गई है और बाकी शेष बची मात्रा भी इस महीने के अंत तक यानि 31 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 02 लाख 78 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान बहनों-भाइयों ने खरीदा गया था। इस साल 02 लाख 31 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में यूरिया के 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि NPK भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने किसान भाईयों को आवश्यकता पड़ने पर एन.पी.के. और सुपरफास्फेट का उपयोग करने की अपील भी की है।
 
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को खाद की आपूर्ति के संबंध में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख भाई मांडविया से फोन पर चर्चा की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो यह पूरी तरह सुनिश्चित कर वितरण व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस में Lockdown, कोरोनासंक्रमण से 1123 लोगों की मौत