Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवराज के उपवास पर ज्‍यो‍तिरादित्‍य सिंधिया बोले...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवराज के उपवास पर ज्‍यो‍तिरादित्‍य सिंधिया बोले...
, बुधवार, 14 जून 2017 (21:04 IST)
भोपाल। कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के हिंसक होने और मंदसौर में छह किसानों की गोली से मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शांति के लिए किए गए उपवास पर जोरदार हमला करते हुए बुधवार को कहा कि वह उपवास नहीं किसानों का उपहास था।
   
राजधानी भोपाल के तात्या टोपे नगर स्थित दशहरा मैदान पर किसानों की मांगों को लेकर 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करते हुए सिंधिया ने ये प्रहार किया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि किसानों का पांच करोड़ रुपए खर्च कर किया गया उपवास 24 घंटे में ही चांदी के गिलास में पानी पीकर टूट गया।
   
सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक प्रदेश में शांति नहीं होगी, तब तक वे उपवास करेंगे। कल जब वे मंदसौर जा रहे थे तो वहां धारा 144 लगी होने की बात कहते हुए उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि यदि शांति है तो धारा 144 क्यों लगी थी और यदि अशांति थी तो मुख्यमंत्री उपवास से क्यों उठ गए?
     
कांग्रेस के सत्याग्रह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। कल कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी सत्याग्रह में शामिल होंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज