Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, मप्र में पेंशनर्स को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, मप्र में पेंशनर्स को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ
, मंगलवार, 22 मई 2018 (17:03 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मध्‍यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि आज बैठक में किसानों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।


पेंशनर्स को शिवराज सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया गया है। पेंशन में 10 फ़ीसदी की वृद्धि होगी। इससे 3500 करोड़ का भार सरकार पर आएगा। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़े फैसले किए गए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतनमान बढ़ाने का निर्णय लिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान 5000 से बढ़कर 10000 और सहायिका को ढाई हजार से बढ़कर 5 हजार, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5750 मिलेंगे। इससे सरकार पर 1100 सौ करोड़ का भार आएगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश जन कल्याण योजना के तहत 13 जून को देशभर में आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 जून को शाम 7:30 बजे जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं जिला स्तर पर मंत्री इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों से जुड़े सभी मामले अगले कैबिनेट की बैठक से पहले निपटारे के निर्देश दिए गए हैं। अगली कैबिनेट की बैठक में सभी मामलों पर चर्चा होगी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर :
  • प्रसूति योजना के तहत गर्भवती महिला को 4 हजार और बच्चा होने के बाद 12 हजार रुपए देने को कैबिनेट की मंजूरी। 
  • आयुष्मान योजना को मप्र कैबिनेट ने दी मंजूरी।
  • मप्र के 1 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित। 
  • अंत्योदय मेले को जारी रखने को शिवराज कैबिनेट में दी मंजूरी।
  • राजभवन में दो लोगों की संविदा नियुक्ति को कैबिनेट की मंजूरी।
  • गुजरात के दो लोगों  को राज्यपाल की सेवा में निज सहायक और अटेंडर के पद पर होगी नियुक्ति।
  • मप्र में किसान आंदोलन को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बातचीत से हल निकालेंगे। 
  • मंदसौर जिले की भानपुरा और शामगढ़ में सिंचाई परियोजना को मंजूरी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी, सोलर रेडिएशन से कई शहरों में पारा 45 डिग्री...