Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका में बनेगा माता सीता का भव्‍य म‍ंदिर : शिवराज

हमें फॉलो करें श्रीलंका में बनेगा माता सीता का भव्‍य म‍ंदिर : शिवराज
उज्जैन , मंगलवार, 3 मई 2016 (15:21 IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत के पडोसी देश श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। 
 
मुख्यमंत्री चौहान ने वनवासी कल्‍याण परिषद के सम्‍मेलन में कहा कि 14 मई को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी महाकाल की नगरी उज्‍जैन आएंगे और यहां से अदभुत भारत की छटा का संदेश देंगे। उन्‍होंने श्रीलंका में अग्निपरीक्षा देने वाली माता सीता का लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से भव्‍य मंदिर बनाने की बात कही।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चार वर्ष पहले संकल्‍प लिया था कि नर्मदा एवं क्षिप्रा, दोनों बहनों को मिलाकर उसके पानी से स्‍नान करेंगे, जो आज पूरा हो चुका है, पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालु चादर एवं बिछाने की दरी लेकर मौन साधक की तरह जा रहे हैं, कहां मिलेगा ऐसा अद्भुत संसार, महाकाल की नगरी में श्रद्धा एवं मोक्ष मिलता है, यही असली भारत है।
 
चौहान ने कहा कि सिंहस्‍थ में श्रीलंका, नेपाल के राष्‍ट्राध्‍यक्ष सहित 68 देश के श्रद्धालु पहुंचेंगे। वे उज्‍जैन से भारत की सस्‍ंकृति, कला, धर्म को समेटे हुए साथ ले जाएं और भारत का नाम रोशन करें, इस दिशा में हम सब को मिलकर प्रयास करना है।  (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन तेंदुलकर रियो में भारत के गुडविल एम्बेसेडर