Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंदुलकर रियो में भारत के गुडविल एम्बेसेडर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर रियो में भारत के गुडविल एम्बेसेडर
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 मई 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अगस्त में ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बेसेडर होंगे।
 
सचिन ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) की ओर से उन्हें दिए गए इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी है। इस समय परिवार के साथ मसूरी में छुट्टियां बिता रहे पूर्व क्रिकेटर सचिन के अलावा बालीवुड अभिनेता सलमान खान और ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भी आईओए ने रियो में गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया है।
 
43 वर्षीय सचिन को आईओए ने पत्र लिखकर भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए आग्रह किया था। आईओए ने कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक के प्रचार प्रसार के लिए कई हस्तियों को गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए संपर्क साधा है। इसमें सचिन के अलावा संगीतकार ए आर रहमान को भी गुडविल एम्बेसेडर बनाने के लिए संपर्क साधा गया था। 
 
आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा था कि हमने सचिन और रहमान से संपर्क साधा है। हम और लोगों को इन खेलों से जोड़ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सलमान खान भी इन खेलों से जुड़े रहें।  
 
गौरतलब है कि आईओए ने रियो के लिए बालीवुड स्टार सलमान को सबसे पहले गुडविल एम्बेसेडर बनाया था लेकिन इसका काफी विरोध हुआ था। शीर्ष एथलीट मिल्खा सिंह और आलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था। इसके बाद बतौर गुडविल एम्बेसेडर बिंद्रा को जोड़ा गया जबकि सचिन ने भी अब इस पर अपनी सहमति जता दी है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य की चिंता