प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर 108 फुट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। इस प्रतिमा का लोकार्पण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को करने वाले हैं। इसके पहले 16 सितंबर से धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
यहां पर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के अलावा हवन, यज्ञ आदि धार्मिक कार्य होंगे। इसमें बड़ी संख्या में साधु-संत सम्मिलित होंगे।
शिवराज सरकार की 'स्टैचू ऑफ वननेस' प्रोजेक्ट के तहत प्रतिमा को 31 अगस्त तक तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि जनसंपर्क विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितंबर को प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।