Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IIM इंदौर के सिद्धांत सिंह ने जीता 'अश्वमेध'

हमें फॉलो करें IIM इंदौर के सिद्धांत सिंह ने जीता 'अश्वमेध'
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (17:50 IST)
इंदौर। IIM इंदौर के सिद्धांत सिंह ने आईआईएम इंदौर द्वारा IRIS 2019 के तहत आयोजित 'अश्वमेध' का खिताब जीत लिया। इस क्विज कॉम्‍पीटिशन में प्रीमियम बी मैनेजमेंट स्कूल्स के 380 छात्रों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में छा‍त्रों के साथ 2 साल से कम अनुभव वाले प्रोफेशनल्‍स भी शामिल थे।

इस कॉम्‍पीटिशन में 25 राउंड हुए। इनमें पहले 100 छात्रों का चयन किया गया, फिर 24 छात्र चुने गए। इनमें से 4 छात्रों अजिंक्य पटवर्धन, चित्र जुत्शी फिलिप्स, सिद्धांत सिंह और मुदित फाइनल में पहुंचे।
webdunia

फाइनल स्पॉट लाइट राउंड के जज वेबदुनिया-डायस्पार्क के संस्थापक श्री विनय छजलानी, DHARTI के सह संस्थापक डॉ. दिब्यदुति राय और चीफ नेशनल मेंटर डॉ. विजय मेनन थे।

फाइनल स्पॉट लाइट राउंड बेहद दिलचस्प रहा। इसमें सभी प्रतियोगियों को आंखों पर पट्टी बांधकर स्टेज पर लाया गया। फिर स्टेज पर स्पॉट लाइट में पट्टी उतारी गई और रैपिड क्वेश्चन राउंड हुआ। इसमें सिद्धांत ने बाजी मारी। उन्हें इनाम में 60 हजार रुपए मिले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संग्राम : 11 में से 7 विधायक NCP में लौटे, नहीं माने अजीत पवार