Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसपी के स्थानांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरा कटनी

हमें फॉलो करें एसपी के स्थानांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरा कटनी
, मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (15:58 IST)
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के सोमवार को स्थानांतरण की खबर आने के बाद आज सुबह से कटनी की जनता विरोध स्वरूप जिला मुख्यालय पर सड़कों पर उतर आई है।
कटनी के पूर्व पुलिस अधीक्षक तिवारी ने क्षेत्र में हर तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ नोटबंदी के बाद एक्सिस बैंक में करोड़ों के हवाला कारोबार के खुलासे में भी अहम भूमिका निभाई थी। तिवारी का सोमवार को स्थानांतरण करते हुए उन्हें छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।
 
माना जा रहा है कि तिवारी का स्थानांतरण राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है। इसके चलते लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जिले के प्रभावी नेता और प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय पाठक और जिले के पुलिस प्रशासन के बीच टकराव संबंधित कई खबरें लगातार मीडिया में आ रहीं थीं। कटनी जिला खनन की दृष्टि से काफी अहम माना जाता है।
 
इस स्थानांतरण पर कटनीवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज जनांदोलन के तौर पर सांकेतिक प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्र में लोग आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध स्वरूप कल कटनी बंद की अपील की गई है। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग और आम जनता शामिल हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों लोग जिला मुख्यालय पहुंचे हैं।
 
दूसरी ओर तिवारी सोमवार को अपने स्थानांतरण आदेश के बाद प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिस अधिकारी वर्तमान में देवास के पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला को कटनी में पदस्थ किया गया है। तिवारी ने इसके पहले बालाघाट एसपी रहते हुए वहां भी लकड़ी माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में 'आप' के सीएम उम्मीदवार केजरीवाल : मनीष सिसोदिया