मध्य प्रदेश में मौसम की मार, आंधी, बारिश और ओलों ने मचाई तबाही
ओंकारेश्वर में सोलर प्लांट को नुकसान, खरगोन में घरों की चद्दरें उड़ीं
Madhya Pradesh weather update: मध्य प्रदेश के खंडवा और खरगोन जिले में आंधी और तूफान ने भयानक तबाही मचाई। आंधी के कारण ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में बने तैरते हुए सोलर पॉवर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, खरगोन जिले के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से घरों की चद्दरें उड़ गईं। राज्य के ही शहडोल जिले में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 3 किसानों की मौत हो गई।
राज्य में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं ओले गिर रहे हैं तो कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। कई जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। मौसम के इस ट्रिपल अटैक से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई जिलों में कच्चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आगे भी ओेले और बारिश की संभावना जताई है।
ओंकारेश्वर में सोलर प्लांट को नुकसान : खंडवा जिले के ओंकारेश्वर आंधी और तूफान के चलते ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में बने सोलर पॉवर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है। यह एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरने वाला सोलर पॉवर प्लांट है। यह प्लांट लगभग 3000 हजार करोड़ के बजट से तैयार किया गया है। आंधी और तूफान के चलते प्लांट के कई सोलर पैनल हवा में उड़ गए। यहां काम कर रहे मजदूरों को जान बचाने के लिए यहां से भागना पड़ा।
खरगोन में चद्दरें उड़ीं : दूसरी ओर, खरगोन जिले में मंगलवार शाम आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जिले के कुछ गांवों में जमकर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर घरों के चद्दरें उड़ गईं। कहीं-कहीं ओले गिरने की खबर भी है।
कई जिलों में ओलावृष्टि : मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में तेज हवा के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की आशांका है। अगले 24 घंटों के लिए दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रायसेन, नर्मदापुरम, शाहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, दमोह, सिंगरौली इलाकों में ओलावृष्टि हुई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala