Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ये मिलेंगी सुवि‍धाएं

चिकित्सा के क्षेत्र में इंदौर सहित आस-पास के क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात

हमें फॉलो करें इंदौर में 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ये मिलेंगी सुवि‍धाएं
, शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (02:41 IST)
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज‍ सिंह चौहान शुक्रवार को चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देंगे। वे इंदौर में 237 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दोपहर 1 बजे लोकार्पण करेंगे। यह अस्पताल 10 मंजिला है और इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं रहेंगी।
 
इन सुविधाओं से लैस अस्पताल
अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जीकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी तथा आर्गन ट्रांन्सप्लांट की सुविधा रहेगी। यह अस्पताल 402 बिस्तरों का है। इसमें मुख्य रूप से जनरल वार्ड में 208 बिस्तर रहेंगे। शेष बिस्तर आईसीयू, आपातकालीन, प्रायवेट एवं सेमी प्रायवेट आदि वार्ड में भी रहेंगे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी  सेंटर कोविड-19 (डी.सी.एच.) सेन्टर के रूप में प्रारम्भ होगा।
 
सुपर स्पेशियलिटी  अस्पताल प्रारम्भ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल द्वारा 24 PGMO, 112 मेडिकल ऑफिसर, 253 नर्सेस, 204 सफाई कर्मचारी एवं 102 सुरक्षाकर्मी के पद स्वीकृत किए गए है। यह व्यवस्था आगामी 3 माह हेतु की गई है। नियमित पदों की भर्ती विधिवत सुपर स्पेशियलिटी  अस्पताल प्रारम्भ होने के पश्चात की जाएगी। 
 
सुपर स्पेशियलिटी  सेंटर -अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ आपूर्ति
विभिन्न रोगों के तीव्रतम निदान हेतु उच्चतम तकनीकों का यह स्थान रहेगा। जैसे सभी एंडोस्कापी एवं सुक्ष्म प्रतिबिंब (इमेज) आधारित जांचें, शल्य क्रिया के बिना बीमारियों के आधुनिक तकनीकों से सटीक उपचार जैसे लेप्रास्कोपी इत्यादि जो वर्तमान व्यवस्था में सुलभता से उपलब्ध नहीं है, आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों से हृदयाघात, पक्षाघात, गुर्दे की बीमारियों में दक्ष तकनीकों से त्वरित समाधान उपलब्ध करवाना, अंग प्रत्यारोपण का सुव्यवस्थित संस्थापन, अंगदान हेतु जागरूकता बढ़ाना तथा हृदय, गुर्दे, यकृत और फेफड़ों के दान, उनके प्रत्यारोपण हेतु आधुनिकतम सुविधाओं को मुहैया करवाना, शल्य चिकित्सा की नवीनतम और उच्चतम तकनीकों का समुचित संधारण, विशेष रूप से गैर संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और निर्वारण हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं उचित उपायों का प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन आदि कार्य किए जाएंगे।
 
सुपर स्पेशियलिटी  सेंटर आरंभ करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य
उच्चतम गुणवत्ता का उपचार वाजिब आर्थिक मूल्यों पर उपलब्ध करवाना, चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीकी संसाधनों का लाभ जन-जन तक पहुंचाना, आपातकालीन उपचारों को जनता की पहुंच में सरल और सुलभ बनाना, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए मुफ्त, न्यूनतम दामों पर आधुनिक चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाना, गुणात्मक चिकित्सा सेवाओं का प्रभावी एवं सुचारू प्रतिपादन करना, नैदानिक एवं उपचारात्मक शोध हेतु वांछित संसाधनों का प्रावधान रखना, प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षा को एक निरंतर सतत् क्रियाशील व्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करना इस सेंटर का उद्देश्य है। 
 
सुपर स्पेशियलिटी  सेंटर की सुविधाओं के हितग्राहियों का व्यापक दायरा
इसका लाभ भौगोलिक रूप से इंदौर संभाग ही नहीं बल्कि उज्जैन संभाग के 15 जिलों में निवासित जनसंख्या और महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से निकट होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों की भी बहुसंख्यक जनता को मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी आवश्कताओं की पूर्ति का इंदौर केंद्र स्थल है। इंदौर सड़क, ट्रेन एवं हवाई यातायात के माध्यम से देश के प्रत्एक हिस्से से जुड़ा हुआ है।
 
सुपर स्पेशियलिटी  सेंटर के आरंभ होने पर नवीन रोजगार अवसरों का सृजन
पर स्पेशियलिटी  सेंटर के लिए शासन द्वारा विभिन्न पद संवर्गों के लगभग एक हजार नवीन पदों को सृजित कर उन्हें स्वीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Pretention : ओडिशा में बाढ़, मध्य और उत्तर भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान