Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

video : MP में महिला को तालिबानी सजा, 5 आदमियों ने पकड़ा, फिर बरसाईं लाठियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें video : MP में महिला को तालिबानी सजा, 5 आदमियों ने पकड़ा, फिर बरसाईं लाठियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 जून 2024 (18:04 IST)
Talibani punishment in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के धार में शर्मनाक घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मोहन सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया खबरों के मुताबिक मामला धार जिले का बताया जा रहा है। इसमें पीले रंग की साड़ी पहने महिला को पहले 4 लोगों ने हाथ पकड़ा, फिर छठे ने लाट्ठियां बरसाना शुरू कर दी।
शर्मनाक बात यह भी है कि लोग चुपचाप इस पूरी घटना को देखते रहे। पिटाई के दौरान महिला आरोपियों के चुंगल से छुटने की भरपूर कोशिश करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन आरोपियों के जुल्म से बचने में पीड़ित महिला की सारी कोशिशें असफल साबित हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिस ने महिला की शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर इस घटना ने एक बार फिर बीजेपी शासन में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक चलेगी मेट्रो, सिंहस्थ से पहले सौगात, प्रदेश में चलेगी वंदे मेट्रो सर्किल ट्रेन