Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवानी ने श्मशान में की तंत्र साधना (देखिए फोटो)

हमें फॉलो करें शिवानी ने श्मशान में की तंत्र साधना (देखिए फोटो)
उज्जैन , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (11:46 IST)
उज्जैन में अप्रैल में होने वाले सिंहस्थ के लिए अभी से साधुओं से लेकर संत और तांत्रिकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यहां पर एक ऐसी अघोरी तांत्रिक भी पहुंची हैं जो अमेरिका से पीएचडी करने के बाद भारत आकर श्मशान साधना करने वाली अघोर तांत्रिक बन गई। देखिए तंत्र साधना करतीं शिवानी के फोटो...
webdunia
जहां एक ओर महिलाएं श्मशान जाने से भी कतराती हैं, वहीं शिवानी बचपन से ही श्मशान आया-जाया करती थी। उन्हें उनकी दादी श्मशान में लाकर चिताओं को प्रणाम करवाती थीं। लगभग रोज ऐसा करने से शिवानी भी निडर बन गई और उनके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति ने जन्म लिया।
 
webdunia
शिवानी सिर्फ अघोर तंत्र ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों के रहस्यमय तंत्र शास्त्र विक्का, वोडु, सोर्करी की भी सिद्ध साधिका हैं। इन में पारंगत होकर उन्होंने सभी विधाओं की समानताओं को जोड़कर नई पद्धतियां भी विकसित की हैं। 

webdunia

अघोर तंत्र का नाम सुनते ही जहां लोग सहम से जाते हैं, वहीं शिवानी का मानना है कि अघोरी तो सभी होते हैं, क्योंकि अघोर शिव का रूप है और शिव का वास तो हर जगह है।
 



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi