Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिक्षकों को नया काम, खुले में शौच पर रखेंगे नजर!

हमें फॉलो करें शिक्षकों को नया काम, खुले में शौच पर रखेंगे नजर!
, मंगलवार, 28 जून 2016 (17:43 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
 
 
मध्यप्रदेश सरकार शिक्षकों से जो करवा ले कम है। निर्वाचन, जनगणना, पशुगणना, वीआर सर्वे, फैमिली प्लानिंग टारगेट आदि काम तो सरकार शिक्षकों से करवाती ही है, मगर अब राज्य के शिक्षक खुले में शौच के लिए जाने वाले लोगों पर भी नजर रखेंगे। 
 
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक हाल ही में एक आदेश जारी हुआ है। दरअसल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी का एक फरमान जारी हुआ है जिसमें खुले में शौच जाने वालों पर नजर रखी जाना है और जो लोग खुले में शौच जाते हैं, उनकी फोटो खींचने का आदेश जारी किया है। आदेश में खुले में शौच जाने से रोकने के लिए शिक्षकों की ड्‍यूटी लगाना तय हुआ है। 
आदेश में कहा गया है कि पहले शिक्षक संबंधित व्यक्ति को समझाइश देंगे, लेकिन नहीं माने तो फोटो खींचकर पंचनामा बनाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुहिम की आलोचना के बाद आदेश निरस्त कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल निरस्ती आदेश की कॉपी उपलब्ध नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में 12 करोड़ की लूट