Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव

हमें फॉलो करें भोपाल में दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने इलाके में मंगलवार देर रात दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव के हालात बन गए। 
 
हमीदिया अस्पताल और पीरगेट चौराहे पर देर रात तक करीब तीन घंटे तक तनाव के हालात बने रहे। उग्र भीड़ ने मारपीट, हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में एडीजी इंटेलीजेंस राजीव टंडन से मामले की पूरी जानकारी तलब की है।
 
भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस मे आंसू गैस के गोले चलाए और बाद में लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। हंगामे के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ दर्जनभर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पथराव में पुलिस के कई जवानों के घायल होने की खबर है।

मौके पर आरपीएफ, क्यूआरएफ, एसटीएफ, एसएफ समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने शहर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

इस तरह भड़का तनाव : भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में शिव मंदिर के पास नवनिर्मित बिल्डिंग में खुदाई के दौरान मिले शिलालेख को पढ़कर वहां एक सम्प्रदाय के लोगों ने एकत्रित होकर बिल्डिंग का काम बंद करवा दिया। चुंकी मामला शिवमंदिर के पास का था तो अत: दूसरे पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। देखते-देखते स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! मलेशियाई नागरिकता चाहता है जाकिर नाइक