Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदसौर में भाजपा नेता को सिर कलम करने की धमकी, आरोपी गिफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंदसौर में भाजपा नेता को सिर कलम करने की धमकी, आरोपी गिफ्तार
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (11:45 IST)
भोपाल। मंदसौर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला को सिर कलम करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस से पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। भाजपा नेता हितेश शुक्ला मंदसौर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार भी है।

भाजपा नेता हितेश शुक्ला ने कहा कि वह बुधवार को घर का समान लेने के लिए जनता कॉलोनी स्थित नजदीकी दुकान पर गए थे। इस दौरान वहां अपने साथियों के साथ इलाके में लगने वाले ट्रैफिक जाम पर साथियों के साथ चर्चा कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और जमीन की बात करते हुए कहा कि अगर जमीन की बात करेगा तो गर्दन यहीं काट दूंगा इस पर मेरे द्वारा आपत्ति जताने पर शख्स झूमाझटकी करने के साथ गाड़ी की चाबी छीनने लगा। इस पर वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचान कर शख्स को वहां से रवाना किया।

भाजपा नेता हितेश शुक्ला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। भाजपा नेता के मुताबिक जनता कॉलोनी स्थित एक क्रबिस्तान को लेकर स्थानीय लोग लगातार अपना विरोध जता रहे है, इसका कारण क्रबिस्तान एक गेट का अवैध तरीके से कॉलोनी के अंदर की तरफ खुलना है, जिसके कारण इलाके में जाम की समस्या आए दिन हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं होगी दिल्ली की झांकी, AAP ने उठाए सवाल