Bandhavgarh Reserve: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में एक घायल बाघिन (Tigress) की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मानपुर वन रेंजर मुकेश अहिरवार ने कहा कि एक गश्ती दल ने रिजर्व के देवरी बीट के अंतर्गत मधौ गांव के पास रविवार को बाघिन को घायल अवस्था में पाया।
उन्होंने बताया कि बीटीआर के पशु चिकित्सकों ने बाघिन का इलाज किया लेकिन 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जानवर की पीठ पर चोट का निशान पाया गया है। चोट का कारण पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार आगे कदम उठाए जा रहे हैं।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta