Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शौचालय को लेकर बहू ने की पुलिस में शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें शौचालय को लेकर बहू ने की पुलिस में शिकायत
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (22:42 IST)
हरदा (मप्र)। मध्यप्रदेश के हरदा में एक बहू ने घर में शौचालय बनवाने की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस के समझाने के बाद सास-ससुर ने घर में बहू को नया शौचालय बनवाकर दिया और विवाद का पटाक्षेप हो गया।
 
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने गुरुवार को बताया कि जिला अस्पताल के पीछे रहने वाले 17 सदस्‍यीय परिवार के लड़के से दो साल पहले निकाह कर आई बहू अंजुम को शौचालय की समस्या से परेशान होना पड़ा। बड़े परिवार में केवल एक शौचालय के कारण आए दिन विवाद होने लगा।
 
उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर अंजुम ने घर में एक और नया शौचालय बनाने की मांग की। घर के बड़े नाराज हो गए और झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद बहू ने नाराज होकर पुलिस थाने में अपने पति को छोड़कर बाकी सभी घरवालों की खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में शौचालय के विवाद की बात सामने आई तो हमने परिवार को टूटने से बचाने के लिए परिवार के लोगों को समझाया और उनके बीच सहमति बनाने के प्रयास किए। इसके बाद अंजुम के सास-ससुर घर में नया शौचालय बनवाने के लिए तैयार हो गए और प्रशासन की मदद से नया शौचालय तैयार हो गया।
 
त्यागी ने बताया कि नया शौचालय बनने से खुश अंजुम ने पुलिस को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि अब कोई विवाद नहीं है। अंजुम की सास नजमा ने कहा कि नया शौचालय बनने से घर में सब खुश हैं और उनका परिवार टूटने से बच गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचएमडी ग्लोबल को स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी होने की उम्मीद