Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फाटक तोड़कर ट्रैक पर आए ट्रक को ट्रेन ने मारी टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें train accident
कटनी , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (11:26 IST)
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में फाटक तोड़कर रेल ट्रैक पर पहुंचे एक ट्रक के पिछले हिस्से को ट्रेन ने टक्कर मार दी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
रेलवे पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कटनी-सतना रेलखंड के पटवारा स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम 12295 पटना-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक रेल फाटक तोड़कर रेल ट्रैक में जा घुसा था, तभी सामने से ट्रेन आ गई और ट्रक का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया। हादसे में ट्रक का कुछ हिस्सा चकनाचूर हो गया।
 
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया जिससे ट्रेन कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई। टक्कर में इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा टल गया वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। माना जा रहा है कि चालक का ट्रक से नियंत्रण खोने के कारण घटना घटी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएनएल ने मोबाइल इंटरनेट की दर घटाई