भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। उमा भारती ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पूरे प्रदेश में खासकर भोपाल में श्वानों के द्वारा लोगों को काटने या बच्चों को खा जाने के प्रकरण आपकी जानकारी में होंगे। भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने खा लिया है। वह मजदूर एवं अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं। उनसे बात करते समय यह तथ्य भी सामने आ गया, कि निर्माण कार्यों में लगी कम्पनियां अपने यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों एवं स्त्रियों के संबंध में हमारी सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रहे हैं”।
उमा भारती आगे लिखा कि “जिस प्रकार से निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूर दम्पत्ति के 7 माह के बच्चे को कुत्ते खींचकर ले गये और उसे खा लिया। वह एक आपराधिक लापरवाही कम्पनी की भी है। यह किमिनल नेगलैजेंसी का केस है। हमारे देश में गरीबों के जिन्दा बच्चों को कुत्ते खा जायें यह हमारे पूरे देश एवं समाज की व्यवस्था के लिए कलंक है”।
उमा भारती ने मुख्यमंत्री से पूरा मामला संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि “हम आप सब पशु, पक्षी एवं प्रकृति प्रेमी हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप एक व्यावहारिक समाधान इस समस्या का अवश्य निकालिये एवं इस समाधान में अडचन बनने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को तुरंत कार्यवाही करके नियमानुसार कठोरतम दंड दीजिए”।
उमा ने पीड़ित परिजनों से की थी मुलाकात-राजधानी भोपाल के मिनाल रेजिडेंसी में गत 14 जनवरी को आवारा कुत्तों के काटने से एक मासूम की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती परिजनों से मिलने पहुंची थी। मतृक मासूम के परिजनों से मुलाकात के दौरान उमाभारती ने उनसे माफी मांगने के साथ व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे।
उमा भारती ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के समय में कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे गए थे, आज जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया। उमा भारती ने कहा कि बच्चे की मौत का हत्यारा कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही है। इस दौरान उमा भारती उस स्थान का भी दौरा किया जहां पर आवारा कुत्तों ने मासूम को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने आवारा कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री से भी बात करेगी।
उन्होंने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास कई करोड़पति लोग हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए यहां कुछ हजार खर्च नहीं किए गए, जिसके चलते कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही उमा भारती ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे. जिन कुत्तों ने बच्चों को शिकार बनाया वह अभी भी यहीं मौजूद है, यह एक आपराधिक लापरवाही है. इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।
मृतक मासूम की मां के ढांढस बांधते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं भी उतनी तड़प रही हूं, जितनी आप तड़प रही है। जिस दिन से मैंने सुना कि सात महीन के बच्चे को कुत्तों ने खा लिया। मेरे को इतना बुरा लगा कि पूरी सृष्टि का संहार करूं।।