Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्राइवेट जेट से चलने वाले अरबपति सांसद बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के अनसुने किस्से

हमें फॉलो करें प्राइवेट जेट से चलने वाले अरबपति सांसद बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के अनसुने किस्से
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (15:05 IST)
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बाहुबली  भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन  दिनों सुर्खियों में है। बृजभूषण शरण सिंह पर देश के टॉप रेसलिंग खिलाड़ियों ने यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले तीन दिनों से दिल्ली में रेसलिंग खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन जारी है और वह उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े है।

यह पहली बार नहीं है जब बृजभूषण शरण सिंह किसी विवाद में फंसे हों। वर्तमान में बहराइच जिले की कैंसरगज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि एक बाहुबली नेता की है और उनका अपना एक साम्राज्य है।

बाहुबली सांसद की छवि- 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह मूल  रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले है और वर्तमान में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद है। उत्तर प्रदेश और खासकर पूर्वांचल की सियासत में बृजभूषण शरण सिंह की धाक और वर्चस्व का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह वह तीन अलग-अलग जिलों गोंडा, बलरामपुर और बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है।

बृजभूषण शरण सिंह के सियासी कद का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह 5 बार भाजपा और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने जा चके है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बेटा प्रतीक भूषण शरण सिंह गोंडा की सदर सीट से भाजपा विधायक है और उनकी पत्नी केतकी सिंह वर्तमान में गोंडां की जिला पंचायत अध्यक्ष है।  

राममंदिर आंदोलन से शुरु हुआ सियासी सफर-बृजभूषण शरण सिंह की सियासी पारी का सफर भी राममंदिर आंदोलन के साथ परवान चढ़ा। 1991 मे पहली बार सांसद चुने जाने वाले बृजभूषण शऱण सिंह बाबरी विंध्वस केस में लालकृष्ण आडवाणी के साथ आऱोपी बनाए गए बाद में कोर्ट ने उन्हें मामले बरी कर दिया। राममंदिर आंदोलन से निकले बृजभूषण शरण सिंह लालकृष्ण आडवाणी के बेहद करीब माने जाते है। हवाला कांड और टाडा के आरोपियों को पनाह देने के वजह से बृजभूषण शरण सिंह काफी विवादों मे रहे।

पहलवान से सांसद बने बृजभूषण शरण सिंह की मर्जी के बगैर गोंडा, बहराइच बलरामपुर और अयोध्या की सियासत का पत्ता भी नहीं हिलता है।  पूर्वांचल की सियासत में हिंदुत्व के चेहरा माने जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह की पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में ऐसा दबदबा है कि उनकी मर्जी के बिना पंचायत से लेकर विधायकी तक टिकट तय नहीं होते है। पिछले साल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव और फिर पंचायत चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के दर्जनों समर्थक चुनाव जीते।

राजठाकरे को दी चुनौती- हिंदूवादी नेता की छवि वाले बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों उन दिनों भी तब चर्चा के केंद्र में थे जब उन्होंने  मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देने की चुनौती दी थी। राज ठाकरे को सीधी चुनौती देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने  कहा था कि उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम की धरती के रहने वालों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नही देंगे।

हेलिकॉप्टर से लेकर प्राइवेट एयरजेट के मालिक-बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी लाइफ स्टाइल के चलते काफी सुर्खियों में रहते है। बृजभूषण शरण सिंह के पास प्राइवेट एयरजेट से लेकर अपना खुद का हेलिकॉप्टर है। बृजभूषण शरण सिंह अपने प्राइवेट एयरजेट और हेलीकॉप्टर से ही संसदीय सीट से लेकर अपने गृह जिले के चंद किलोमीटर और देश के अन्य राज्यों तक का सफर तय करते है।

घुड़सवारी का भी शौक-प्राइवेट एयरजेट रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह घुड़सवारी का शौक रखते है। गोंडा जिले में पुश्तैनी गांव में बृजभूषण शरण सिंह के पास लाखों की कीमत के घोड़े है। बृजभूषण शरण सिंह अपनी दिन की शुरुआत में गौ सेवा से करते है। इसके साथ अक्सर घुड़सवारी का आनंद भी लेते हुए देखा जाते है।

कॉलेज और स्कूलों का बड़ा साम्राज्य- बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के अरबपति सांसद है। जमीन के कारोबार के साथ स्कूल और कॉलेज के धंधे में बृजभूषण सिंह का बड़ा साम्राज्य है। पूर्वांचल के आधा दर्जन से अधिक जिले में बृजभूषण शरण सिंह की डीम्ड यूनिवर्सिटी से लेकर डिग्री कॉलेज और महाविद्यालय है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयर इंडिया पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का जुर्माना