भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए है। भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मिकी निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंची तो कांग्रेस की ओर से वर्तमान राज्यसभा सांसद विवेक तनखा एक बार फिर राज्यसभा पहुंच गए।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सुमित्रा वाल्मीकि एवं कविता पाटीदार के राज्यसभा सांसद बनने से प्रदेश की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर और अधिक मुखरता मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि दोनों सांसद अंत्योदय तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा के अनुरूप प्रदेश के विकास को गति देंगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर हो रही निर्वाचन पर भाजपा की तरफ से दो और कांग्रेस की तरफ से एक उम्मीदवार ने ही नामांकन किया जिसके बाद चुनाव की नौबत नहीं आई और तीनों ही प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तनखा के राज्यसभा के लिए फिर से निर्वाचित होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बधाई देते ट्वीट कर लिखा कि देश के प्रख्यात अधिवक्ता और भारतीय राजनीति में मेरे मित्र श्री विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आशा है कि वह अपने नये कार्यकाल में भी संसदीय परंपराओं को पहले की भांति नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।