Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्वालियर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई

हमें फॉलो करें ग्वालियर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (09:00 IST)
Vande Bharat train accident near Gwalior:  हाल ही में शुरू हुई हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार शाम को मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
 
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही।
 
उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक गाय आ गई। अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को रानी कमलापति (भोपाल) और हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। उल्लेखनीय है कि देशभर में वंदे भारत ट्रेनों के साथ इस तरह की घटनाएं बड़ी संख्या में हो चुकी हैं। (फाइल फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज, कानपुर में 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज