Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल में फिल्मी अंदाज में महिला का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें भोपाल में फिल्मी अंदाज में महिला का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

भोपाल ब्यूरो

, गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (10:41 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया पर एक महिला का फायरिंग करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला पिस्टल से हवाई फायर कर ही है, जबकि पास में खड़ा दूसरा शख्स उसको बंदूक चलाने की ट्रैनिंग देता हुए नजर आ रहा है।

पूरा मामला राजधानी के कोलार इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कोलार की रहने वाली रिचा गौर पिस्टल से हवाई फायर कर रही है। वीडियो में महिला रिचा गौर फिल्मी  अंदाज में अपने हाथ में पिस्टल लेकर हवाई फायर करती हुई नजर आ रही है।

वहीं वायरल वीडियो में एक शख्स की आवाज भी आ रही है। जिसमें वह ‘टाइट हाथ से एक ही बार दबाना बस’ कहते हुए सुनाई दे रहा है और महिला को फायरिंग के लिए उकसा रहा है। महिला का फायरिंग करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाली महिला ने पिछले दिनों पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।  

वहीं पिस्टल से गोली चलने की आवाज सुनकर कॉलोनीवासी दहशत में आ गए। फिलहाल हवाई फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। कोलार पुलिस के मुताबिक अब इस मामले में किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार