Chhatarpur news in hindi : बागेश्वर धाम के पास तेज बारिश के कारण एक ढाबे की दीवार गिरने से मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे मे एक महिला श्रद्धालु की मौत करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 3.30 बजे उस समय हुआ जब तेज बारिश की वजह से धर्मशाला की दीवार गिर गई। हादसे से हड़कंप मच गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतका की पहचान अनीता देवी खरवार के रूप में हुई है। वह मिर्जापुर के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम के दर्शन कर इस ढाबे पर रुके थे।
गौरतलब है कि 3 जुलाई को ही बागेश्वर धाम में शेड गिरने से एक श्रद्धालू की मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल के रूप में हुई थी, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
Edited by : Nrapendra Gupta