Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rain Update: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में शनिवार सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rain Update: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में शनिवार सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (20:38 IST)
भोपाल। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि मध्यप्रदेश के छह जिलों- होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इन छह जिलों में शनिवार सुबह तक कहीं-कहीं पर अत्यधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
 
इसके आलवा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 अन्य जिलों विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं दमोह में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी है।
 
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 अन्य जिलों भोपाल, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। अति भारी एवं भारी वर्षा होने का यह पूर्वानुमान शनिवार सुबह तक के लिए जारी किया गया है।
webdunia
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतर स्थानों पर वर्षा या गरज -चमक के साथ बारिश हो सकती है।
 
भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इटारसी में 14 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि घोड़ाडोंगरी, बबई, पाली, लांजी एवं नरसिंहपुर में 11-11 सेंटीमीटर, गाड़रवाड़ा में 10 सेंटीमीटर, निवास में नौ सेंटीमीटर, भोपाल, शाहपुर एवं मानपुर में 8-8 सेंटीमीटर, गोहपरू, सीहोर, सिलवानी एवं तामिया में 7-7 सेंटीमीटर और शाहपुरा, पुष्पराजगढ़, डिंडोरी, गौतमपुरा एवं सोहागपुर में 6-6 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस समय मानसून सक्रिय है। इस मानसून में अब तक औसतन पांच प्रतिशत कम वर्षा हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में Corona रिकवरी दर 74.30 प्रतिशत, 62 हजार से ज्‍यादा लोग हुए स्‍वस्‍थ