Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

30 ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हमें फॉलो करें 30 ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
webdunia

कीर्ति राजेश चौरसिया

हथियार तस्करी के लिए कुख्यात निमाड़ के खरगोन जिले से पुलिस ने हथियारों के दो तस्करों को गिरफ्त में लेकर उनके कब्जे से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। 
खरगोन जिले की बलवाड़ा पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 30 ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित सिंह ने बताया की यह करवाई जिले की अब तक की सबसे बड़ी करवाई तो है ही साथ ही संभवतः प्रदेश में इस साल की यह बड़ी कार्रवाई है। 
 
उन्होंने बताया कि हथियारों की स्मगलिंग पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सर्चिंग की जा रही है। इसी के तहत बलवाड़ा पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव हीरापुर निवासी कपिल पिता श्रीपाल सिंह जाट (23) और धर्मेन्द्र उर्फ बॉबी पिता महेंद्र जाट (26) ग्राम बसौली को 30 पिस्टल के साथ गिरफ्तार गया है। 
 
सिंह ने बताया कि यूपी, महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश की पुलिस संयुक्त रूप से अवैध हथियारों के स्मगलरों के मंसूबों को ध्वस्त करने की दिशा में पूरी ताकत से जुटी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दवाओं की सूची में अदला-बदली