Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड से क्यों खफा?

अक्सर बॉलीवुड का विरोध करते नजर आने वाले नरोत्तम मिश्रा क्या हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता की छवि को चमकाने की कर रहे कोशिश?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hindutva firebrand leader Narottam Mishra
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (23:20 IST)
शाहरूख खान की फिल्म पठान के विरोध में मोर्चा खोलने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म पठान के बेशरम रंग के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर खुला विरोध जताने वाले नरोत्तम मिश्रा जहां सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे है तो अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि “मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से, अभिनेत्रियों  के कपड़ों को देखने की फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी  कर लेंते?

क्या कहा था नरोत्तम मिश्रा ने?-फिल्म पठान में बेशरम रंग के गाने पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि “फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और साफ दिख रहा है कि गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि बेशर्म गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा”।

ऐसा नहीं है कि नरोत्तम मिश्रा ने पहली बार बॉलीवुड की किसी फिल्म या किसी कलाकार के विरोध में आवाज बुलंद की है। कट्टर हिंदुत्ववादी नेता की छवि वाले नरोत्तम मिश्रा लगातार बॉलीवुड के कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।  
webdunia
आदिपुरुष का भी किया था विरोध-फिल्म पठान से पहले नरोत्तम मिश्रा ने सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'आदिपुरुष'  पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म 'आदिपुरुष'  में जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। हिंदू धर्म में हर देवताओं का परिधान अलग है। फिल्म में हनुमान जी को चमड़े के अंगवस्त्र में दिखा गया है। 
webdunia
 
आमिर खान को भी दी चेतावनी-वहीं शाहरूख खान से पहले नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड के एक और खान आमिर  खान के खिलाफ काफी मुखऱ नजर आते रहते है। पिछले दिनों अभिनेता आमिर खान के एक निजी बैंक के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान पर बार-बार हिंदू रीति-रिवाज और देवी-देवताओं को टारगेट किए जाने की बात कही थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि भारतीय परंपराओं, रीति रिवाज और देवी-देवताओं को लेकर तोड़ मरोड़ कर विज्ञापन और फिल्म में अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है, जिसकी इजाजत आमिर खान को नहीं है। गृहमंत्री ने आमिर खान को समझाइश देते हुए कहा कि उन्हें भारतीय परंपराओं और रीति रिवाज को ध्यान में रखकर विज्ञापन करना चाहिए। किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है।

फिल्म काली पर लुकऑउट सर्कुलर- वहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर भी नरोत्तम मिश्रा काफी भड़के  थे। उन्होंने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई पर एफआईआर कराने की बात कही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माताओं को तत्काल फिल्म के पोस्टर हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। बाद में मध्यप्रदेश  ने केंद्र को  लीना मणिमेकलई के खिलाफ लुकऑउट सर्कुलर जारी करने को लिखा था। 

‘आश्रम’नाम का किया था विरोध-वहीं भोपाल में मशूहर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेबसीरिज ‘आश्रम’ के नाम बदलने वालों का समर्थन करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि “आश्रम नाम क्यों, किसी दूसरे का रख कर दिखाओ, समझ में आएगा फिर, ऐसा काम न करो जिससे दिक्कत हो। हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों है, अगर हिम्मत है तो किसी दूसरी धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला दृश्य क्यों नहीं फिल्माते हो।”
 
webdunia

श्वेता तिवारी से मंगवाई माफी-बॉलीवुड के साथ नरोत्तम मिश्रा छोटे पर्दे के कलाकारों से भी नाराज रहते है। राजधानी भोपाल में वेब सीरीज के प्रमोशन पर श्वेता तिवारी के 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की थी। गृहमंत्री की ओर से एफआईआर की बात कहे जाने पर श्वेता तिवारी ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

वहीं पिछले दिनों करवाचौथ पर डाबर के समलैंगिक जोड़े को लेकर बनाए गए विज्ञापन और फिर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र से जुड़े विज्ञापन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सख्त तेवर दिखाया। गृहमंत्री के कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद दोनों ही विज्ञापनों को फौरन ही वापस ले लिया गया।

हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता के तौर पर स्थापित?-अगर देखा जाए तो मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले दो सालों में अपनी छवि हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता के तौर पर स्थापित की है। माथे पर लंबा लाल टीका लगाने वाले नरोत्तम मिश्रा फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट किए जाने वाले किसी भी प्रकार के कृत्य पर काफी मुखर नजर आते है।

मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता की छवि को उनके सियासी भविष्य से भी जोड़कर देखा जाता है। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है और हिंदुत्व भाजपा का प्रमुख एजेंडा है ऐसे में नरोत्तम मिश्रा ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ने चाहते है जो उनकी हिंदूवादी नेता के तौर पर इमेज को औऱ स्थापित करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट ने दिखाई ताकत, क्या राजस्थान में होगा बदलाव?