Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्य प्रदेश में भी भेड़िया आया, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्य प्रदेश में भी भेड़िया आया, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

खंडवा , शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (23:49 IST)
Wolf attack in Khandwa Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को एक परिवार के 5 सदस्यों पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िए को भगाया। घायलों का खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है। 
पुलिस ने यह जानकारी दी। हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीपीओ) संदीप वासकाले ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। एसडीओपी ने कहा, परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िए को भगाया।
एसडीओपी ने कहा, इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं। उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है। प्रभागीय वन अधिकारी राकेश डामोर ने बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि भेड़िया पकड़ा गया है या नहीं।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बृजभूषण शरण सिंह का दावा, बोले- मेरे खिलाफ पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था