Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टिकट क्राइटेरिया में फिट बैठने वाले युवाओं को 2023 विधानसभा चुनाव में मिलेगा मौका, वेबदुनिया से बोले BJYM अध्यक्ष वैभव पंवार

संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए यहां तक पहुंचा,आगे भी पार्टी संगठन जो तय करेगा उसको पूरा करूंगा : वैभव पंवार

हमें फॉलो करें टिकट क्राइटेरिया में फिट बैठने वाले युवाओं को 2023 विधानसभा चुनाव में मिलेगा मौका, वेबदुनिया से बोले BJYM अध्यक्ष वैभव पंवार
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 7 मई 2022 (12:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मिशन मोड में आ गई है। 2023 विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की बड़ी भूमिका होने जा रही है। चुनाव से पहले युवा वोटरों को साध कर पार्टी के 51 फीसदी वोट प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के नेतृत्व में लगातार नई रणनीति और कार्ययोजना बना रहा है। ‘वेबदुनिया’ ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार से मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों और चुनाव प्लान को लेकर खास बातचीत की।  
 
2023 विस चुनाव के लिए युवा मोर्चा कितना तैयार?-‘वेबदुनिया’ से बातचीत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार कहते हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा लगातार काम करने वाला संगठन है। आज का युवा अपनी भागीदारी और भूमिका दोनों चाहता है। इसके युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए 15 मई से 15 जून के बीच यूथ कनेक्ट अभियान चलाएगा। जिसमें समाज में युवाओं को प्रभावित यूथ ऑइकॉन को जोड़ने का काम किया जाएगा। 

इसके साथ युवा मोर्चा पंचायत-पंचायत और बूथ-बूथ तक पहुंचक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहा है और आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ताकत के साथ करेगा। वैभव कहते हैं कि युवा मोर्चा की मूल जिम्मेदारी है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में युवा नेतृत्व को खड़ा करना और उनको आगे लाना है।

युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को लेने के साथ युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी में भी सभी क्षेत्रों के युवाओं को अवसर देने का काम किया गया है। वैभव पंवार कहते हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का आज का युवा अपना यूथ आइकॉन मानता है। उनके विचार युवाओं को बहुत प्रभावित करते है।  
webdunia
2023 विधानसभा चुनाव में युवाओं को मिलेगा टिकट?-‘वेबदुनिया’ के इस सवाल पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जिसने  युवाओं को अवसर देकर उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। आप देखे तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर समेत ऐसे नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है जो युवा मोर्चा से आकर पार्टी में आगे बढ़े। जहां तक युवओं को टिकट देने की बात है तो पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व इस बात पर चिंता करता है।
 
वैभव पंवार आगे कहते हैं कि जहां तक 2023 विधानसभा चुनाव की बात है तो मेरा मानना है कि जो भी जितने योग्य उम्मीदवार होगा और जो युवा टिकट के क्राइटेरिया में फिट बैठेगा उसको पार्टी जरूर अवसर देगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही वह संगठन है जो युवाओं को मौका देने और उनको आगे बढ़ाने का काम करती है। 
 
आप 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?- ‘वेबदुनिया’ के इस सवाल पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार कहते हैं कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसका पूरी क्षमता के साथ निर्वाहन करता आया हूं। छात्र राजनीति के दौर के बाद 2012 में युवा मोर्चा में आने के बाद पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरे लग्न और क्षमता के साथ पूरा करता आया हूं। संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए यहां तक पहुंचा हूं, आगे भी पार्टी संगठन जो तय करेगा उसको करेंगे।    
webdunia
परिवारवाद की राजनीति कितनी सही?–भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी वह राजनीतिक दल है जिसने वंशवाद के बेड़ियों से भारत की राजनीति को मुक्त किया। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिममें बूथ का अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है। जहां तक नेता-पुत्रों को टिकट देने का सवाल है तो टिकट किसको मिलेगा किसको नहीं मिलेगा यह पार्टी का निर्णय है। टिकट वितरण पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का विषय है। विधानसभा या लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टी के नजर में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार होगा उसको पार्टी टिकट जरूर मौका देगी।
 
युवाओं को जोड़ेगा यूथ कनेक्ट अभियान- ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में वैभव पंवार कहते हैं कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मना रही है। इसके तहत युवा मोर्चा युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए  युवा मोर्चा 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट अभियान तीन चरणों में करने जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में संभाग, जिला और मंडल तक भाषण प्रतियोगिता, सोशल मीडिया कैंपेन और युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। यूथ कनेक्ट अभियान के पहले चरण में 15 मई से 22 मई के बीच युवाओं के लिए राष्ट्रीय मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता होगी। भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी जिला स्तर पर एवं जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संभाग स्तर पर जो प्रतिभागी विजयी होंगे, उन्हें प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
webdunia
वैभव कहते हैं कि अभियान के दूसरे चरण में सोशल मीडिया कैंपेन 23 से 27 मई के बीच चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ सेल्फी, भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के भाषण क्लिप और देश भक्ति पर आधारित गीतों के वीडियो ग्लीप सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। 
 
इसके साथ 1 से 15 जून के बीच आठ स्थानों पर प्रदेश स्तरीय संभागीय युवा सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसमें समाज के युवाओं को प्रभावित करने वाले वकील, खिलाड़ी, कलाकार, नवम तदाता, डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, व्यवसायी एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय युवा सम्मिलित होंगे। यूथ कनेक्ट अभियान के समापन पर 15 जून को भोपाल में युवा मोर्चा एक बड़ा कार्यक्रम करेगा। जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को  प्राप्त होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदिर के बाहर लाउडस्पीकर बजाने पर विवाद, मेहसाणा में पीट-पीटकर हत्या