Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी रैली में बोले ओवैसी, एक दिन में किया था 15 बोतल रक्तदान, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi
, रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (08:24 IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में दिए गए बयान की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई गई।
 
औवेसी ने चुनावी रैली में कहा था कि उन्होंने एक बार एक ही दिन में 15 बोतल रक्तदान किया था। हैदराबाद लोकसभा सांसद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। इस पर लोगों ने कई मीम, जीआईएफ और मजेदार चुटकुले बनाए।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि ओवैसी ने चुनावी सभा को बताया कि उन्होंने न केवल रक्तदान किया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से रक्त देने के लिए हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में पीड़ितों के बिस्तर तक भागकर चले गए। ओवैसी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया।
 
एक यूजर्स ने ट्‍वीट किया- एक व्यस्क में औसतन 4,500 से 5,700 मिली रक्त मात्रा होती है। एक यूनिट (बोतल) में रक्त की मात्रा 525 मिली होती है। यानी 15 यूनिट रक्त 7,875 मिली हुआ। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने 15 बोतलों के साथ ही खुद ही इसे जाकर दिया भी। इंशाल्लाह.. मेडिकल साइंस को तो भूल ही जाओ, यहां तक कि अल्लाह भी इसका बचाव नहीं कर सकते।
 
एक अन्य यूजर ने कहा कि ओवैसी अपने आपमें ब्लड बैंक हैं। इसी वजह से वे 15 बोतल ब्लड दे सकते हैं, लेकिन वो मुस्लिमों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित नहीं कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी के हेलीकॉप्टर की फोटो खींचना पड़ा भारी, ATS ने की पूछताछ