Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र चुनाव: पालघर में वैन से मिले 3.70 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें money

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:32 IST)
Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने वैन जब्त कर उसमें मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया कि तटीय जिले के वाडा में शुक्रवार को यह नकदी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वाहन में से 3,70,50,000 रुपये की नकदी बरामद की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोग नकदी ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह नकदी नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच के लिए आयकर विभाग तथा निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा चुनावों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।  
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना