Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजित की अगुवाई वाली राकांपा का घोषणापत्र जारी, लाडकी बहिन योजना में सहायता राशि बढ़ाने का वादा

हमें फॉलो करें अजित की अगुवाई वाली राकांपा का घोषणापत्र जारी, लाडकी बहिन योजना में सहायता राशि बढ़ाने का वादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (15:14 IST)
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बुधवार को मुंबई में राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें 'लाड़की बहिन' योजना के तहत मासिक सहायता राशि 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया गया है।
 
राकांपा ने किसानों के लिए शेतकरी सम्मान निधि योजना के तहत सहायता राशि 12,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए सालाना करने का वादा किया है। राकांपा सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल हैं।ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की चेतावनी, जो गलती मैंने की, वही शरद पवार कर रहे हैं
 
राकांपा 52 सीटों पर किस्मत आजमा रही : राकांपा 20 नवंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए 52 विधानसभा क्षेत्रों से किस्मत आजमा रही है। पार्टी ने उन सभी विधानसभा सीटों के लिए भी अलग से घोषणापत्र जारी किए जहां से उसके उम्मीदवार मैदान में हैं। राकांपा अध्यक्ष अजित पवार ने बारामती में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने मुंबई में और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया। राकांपा उम्मीदवारों और स्थानीय नेताओं ने भी अपने अपने क्षेत्रों के लिए चुनाव घोषणापत्र जारी किए।ALSO READ: बारामती में चाचा-भतीजे की जंग में एक और भतीजा, अजित के सामने जूनियर पवार
 
माझी लाड़की बहिन योजना में 2,100 रुपए प्रति माह : पवार ने पार्टी के राज्यस्तरीय घोषणापत्र के साथ बारामती के लिए विधानसभा केंद्रित घोषणापत्र भी जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सरकार गठन के 100 दिन के भीतर 'न्यू महाराष्ट्र विजन' पेश करेंगे। घोषणापत्र में पार्टी ने मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली राशि को मौजूदा 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए प्रति माह करने का वादा किया है। घोषणापत्र में 11 वादे किए गए हैं और वृद्धावस्था पेंशन 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए प्रति माह करने की योजना है।ALSO READ: क्या भाजपा ने किया अजित पवार को ब्लैकमेल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
 
धान किसानों को 25,000 रुपए प्रति हैक्टेयर बोनस : पार्टी ने कृषि ऋण को माफ करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत बेची जाने वाली सभी फसलों के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी देने की भी प्रतिबद्धता जताई गई है। राकांपा ने इनके अलावा धान किसानों के लिए 25,000 रुपए प्रति हैक्टेयर बोनस देने का भी आश्वासन दिया है।
 
राकांपा के अन्य वादों में 25 लाख रोजगार सृजन और दस लाख छात्रों को प्रशिक्षण के माध्यम से 10,000 रुपए मासिक मानदेय देना भी शामिल है। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए इसमें 15,000 रुपए मासिक वेतन का भी वादा किया गया है। घोषणापत्र में लिखा गया है कि हम ऐसे उपाय लागू करने का संकल्प जताते हैं जो आवश्यक वस्तुओं के दाम को नियंत्रित करेंगे और उन्हें सभी के लिए और किफायती बनाएंगे।''(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले, देश में जाति जनगणना होगी, टूटेगी 50 फीसदी आरक्षण की दीवार