shaina nc news in hindi : शिवसेना यूबीटी गुट के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता शाइना NC पर की गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सावंत का बचाव करते हुए कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना NC) बाहर से आई हैं और वह एक 'आयातित माल' हैं।
अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक बहन के बारे में ऐसी बात करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते। इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी।
गौरतलब है कि दक्षिणी मुंबई के सांसद सावंद ने शिवसेना की नेता शाइन एनसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत देखो न, जिंदगी भर भाजपा में रही। अब दूसरी पार्टी में गई हैं। इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है।
शाइना ने सावंत पर पलटवार करते हुए एक एक्स पोस्ट में लिखा कि महिला हूं, माल नहीं। उन्होंने इस मामले में एक्शन लेते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
भाजपा प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गई थीं। शाइना को शिंदे की शिवसेना ने मुंबादेवी सीट से टिकट दिया है। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta