Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, BJP और PM को घेरा

हमें फॉलो करें तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, BJP और PM को घेरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (22:52 IST)
Viral video of Tawde: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र को धनबल, बाहुबल से 'सेफ' बनाना चाहते हैं।
 
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली में यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता बुधवार को मतदान के दिन जवाब देगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रश्न किया कि ये 5 करोड़ रुपए किसके 'सेफ' से निकला है तथा जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है?
 
कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्वसंध्या पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे और उनका यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया है। तावड़े ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को 'बचपने वाले वकतव्य' देने के बजाय संबंधित होटल का सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए।
 
बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने सबसे पहले मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
 
वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि मोदी जी महाराष्ट्र को धनबल और बाहुबल से 'सेफ' बनाना चाहते हैं। एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री (अनिल देशमुख) पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ रुपए नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी।
 
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर तावड़े से संबंधित वीडियो को लेकर पोस्ट किया कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके 'सेफ' से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह तंज कसा।
 
तावड़े ने राहुल गांधी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहाँ हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है।
 
भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि क्यों राहुल गांधी को 'उड़ता हुआ तीर...' वाली कहावत का शौक है। अगर 5 करोड़ रुपए मिले तो पेश कर दें। सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जाएं... इस बीच, तमाम तमाशे के बाद बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गए। उन्होंने दावा किया कि इस सब में, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी फिर से हारे हुए नजर आ रहे हैं।
 
कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो का हवाला देते हुए यह भी कहा कि मतदान से एक दिन पहले प्रकाश में आए इस गंभीर विषय पर निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बने नहीं रह सकता। सुप्रिया ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने एक होटल में पहुंचे थे। उनके पास से 5 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही उनके पास एक डायरी मिली है, जिसमें 15 करोड़ रुपए का लेखा-जोखा है।
 
उन्होंने सवाल किया कि ये पैसा चुनाव के महज कुछ घंटे पहले क्यों बांटा जा रहा है? नियम कहता है कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में विनोद तावड़े विरार इलाके में क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान हो रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी