शेट्टी की आपत्ति भाजपा की कार्यशैली को लेकर थी : सोमवार को शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि मैं आज अपना नामांकन वापस ले रहा हूं। मेरी आपत्ति भाजपा की कार्यशैली को लेकर थी, जहां मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श किए बिना ही फैसले लिए जाते हैं। पार्टी लगातार विधानसभा चुनावों के लिए बाहर से उम्मीदवार उतार रही थी और यह माना जा रहा था कि यह सब मुझसे परामर्श के बाद किया जा रहा है।
ALSO READ: शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, अरविंद सावंत ने मांगी माफी
मुझसे कभी विचार-विमर्श नहीं किया गया : उन्होंने कहा कि जब बोरीवली विधानसभा सीट से (पूर्व में) उम्मीदवारों का चयन किया गया तो मुझसे कभी विचार-विमर्श नहीं किया गया। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा निर्णय लेने की एक खास शैली के प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा की एक अन्य असंतुष्ट उम्मीदवार स्वैच्छिक शर्मा ने भी अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। शेट्टी की बगावत को भाजपा के लिए उसके गढ़ में झटका माना जा रहा था।
उन्होंने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 4 लाख से अधिक के अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन 2024 के आम चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने जीत दर्ज की, जो अब केंद्रीय मंत्री हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta