Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maharashtra सरकार गठन के लिए राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त नहीं दिया

हमें फॉलो करें Maharashtra सरकार गठन के लिए राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त नहीं दिया
, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (21:32 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में गैरभाजपाई सरकार बनाने के शिवसेना के प्रयासों को ऐन मौके पर उस समय झटका लगा, जब कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ और अधिक बातचीत करने की बात कही, वहीं राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से मना कर दिया।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार रात यहां राजभवन के बाहर कहा कि सरकार बनाने का उनकी पार्टी का दावा अब भी कायम है, क्योंकि दोनों दल शिवसेना नीत सरकार का समर्थन करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस और राकांपा का नाम नहीं लिया।
आदित्य ने दावा किया कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने शिवसेना को संख्याबल जुटाने के लिए और वक्त देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने दोनों दलों से बातचीत शुरू कर दी है। दोनों दलों ने शिवसेना को सैद्धांतिक रूप से समर्थन व्यक्त किया है।
 
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने की अपनी इच्छा के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को सूचित किया। शिवसेना विधायक पहले ही लिखित में अपना समर्थन जता चुके हैं और दोनों दलों (राकांपा तथा कांग्रेस) को उनकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ और दिन चाहिए। आदित्य ने कहा कि इसलिए हमने राज्यपाल से और वक्त मांगा था लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब NCP की बारी, राज्यपाल ने दिया 24 घंटे का वक्त