मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी उठापटक के बीच राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के इंकार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रहे थे।
हालांकि राज्यपाल ने एनसीपी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का समय दिया था। लेकिन, उससे पहले ही राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश भेज दी।
हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन डीडी न्यूज ने सूत्रों के हवाले महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की खबर ब्रेक की है।
इस बीच, यह भी खबर है कि यदि रात 8.30 बजे की डेडलाइन से पहले राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो शिवसेना इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में मोर्चा संभालेंगे।