नई दिल्ली। महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद भाजपा को फिलहाल एक दिन की राहत मिल गई है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा। सभी पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पक्ष रखे। पेश है घटनाक्रम के ताजा अपडेट-
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट पर आदेश कल सुबह 10.30 बजे आएगा।
भाजपा के वकील रोहतगी ने कहा- प्रोटेम स्पीकर सिर्फ शपथ दिलाते हैं।
जिसका संख्या ज्यादा उसका स्पीकर होगा।
सब फ्लोर टेस्ट पर राजी तो देर क्यों?
7 दिनों तक फ्लोर टेस्ट का आदेश न दिया जाए। कल (मंगलवार) भी फ्लोर टेस्ट का आदेश नहीं दिया जाएगा।
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है।
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता राजभवन पहुंचे। राज्यपाल को सौंपेंगे समर्थन की चिट्ठी।
मुकुल रोहतगी ने कहा- गवर्नर ने कई महीनों का समय नहीं दिया है, 30 नवंबर तक का समय दिया है।
शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने कहा- ऐसे मामलों में प्रक्रिया का इंतजार नहीं कर सकते।