Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या BJP को छोड़ रही हैं पंकजा मुंडे? 12 दिसंबर को करेंगी बड़ा ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या BJP को छोड़ रही हैं पंकजा मुंडे? 12 दिसंबर को करेंगी बड़ा ऐलान
, सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (11:14 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा के हाथ से सत्ता आते-आते फिसल गई, लेकिन इस बीच भाजपा नेता पंकजा मुंडे के ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी हटाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। पंकजा मुंडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वे पिता गोपीनाथ मुंडे की जन्मदिन के मौके 12 दिसंबर को अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर बड़ा ऐलान करने वाली हैं।
 
पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनावों में अपने गढ़ परली से अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भी पंकजा ने फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोलने के संकेत दिए थे।
 
पंकजा मुंडे ने अपनी फेसबुक पेज पर लिखा कि चुनाव परिणाम आए, उसके बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया, कोर कमेटी की बैठक, पार्टी की बैठक , यह सब आपने देखा।
webdunia
चुनाव में मिली हार के बाद मैंने मीडिया के सामने जाकर अपनी हार स्वीकारी और विनती की कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेरी है।
 
पंकजा मुंडे ने पिता गोपीनाथ मुंडे की जन्मदिन के मौके पर 12 दिसंबर को समर्थकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि वे 8-10 दिन में बड़ा फैसला लेंगी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकजा कहीं बीजेपी से बागी तो नहीं हो रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या बुलैट ट्रेन पर ब्रेक लगाने जा रही है महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार