Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NDA में शामिल हों शरद पवार, मिलेगा इनाम : रामदास अठावले

हमें फॉलो करें NDA में शामिल हों शरद पवार, मिलेगा इनाम : रामदास अठावले
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (19:00 IST)
पटना। महाराष्ट्र की राजनीति में नाटकीय मोड़ के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से राजग के खेमे में शामिल होने का अनुरोध किया और संकेत दिया कि ऐसा करने से उन्हें केंद्र में महत्वपूर्ण पद का पुरस्कार मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अपने बागी भतीजे अजित पवार का भी समर्थन करना चाहिए। 30 नवंबर को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले अजित पवार नीत खेमे के समक्ष कठिनाई के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा, शरद पवार को भी अपने रुख में बदलाव लाने के बारे में सोचना चाहिए और राजग में शामिल होना चाहिए।

उन्हें केंद्र में कोई अच्छा पद मिल सकता है। महाराष्ट्र आधारित दलित समर्थक पार्टी आरपीआई का नेतृत्व करने वाले अठावले यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अठावले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री हैं। महाराष्ट्र में महीनेभर चले गतिरोध के बाद सियासी उलटफेर में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राकांपा के अजित पवार उप मुख्यमंत्री बने हैं।
webdunia

मंत्री ने कहा कि समय आने पर शिवसेना की चिंताओं का निराकरण हो सकता था, लेकिन उसने नाराजगी दिखाई और इससे गतिरोध हुआ। आखिरकार आज के समय के ‘चाणक्य’ अमित शाह ने उन्हें मात दे दी। घटनाक्रम पर तुकबंदी करते हुए अठावले ने कहा, भाजपा ने कांग्रेस को लटका दिया है, शिवसेना को झटका दिया है और राकांपा को सरकार में अटका दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजित पवार : 80 के दशक में शरद पवार से सीखे राजनीति के गुर, आज दे रहे हैं उन्हीं को चुनौती