Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संजय राउत का दावा, BJP से हाथ मिलाने के लिए अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल

हमें फॉलो करें संजय राउत का दावा, BJP से हाथ मिलाने के लिए अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (16:05 IST)
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा से हाथ मिलाने के लिए राकांपा नेता अजित पवार को 'ब्लैकमेल' किया गया। राउत ने कहा कि अजित पवार राकांपा के खेमे में लौट सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
 
राउत ने कहा कि राकांपा नेता धनंजय मुंडे से संपर्क किया गया है। अजित पवार भी लौट सकते हैं (राकांपा के खेमे में)। हमारे पास इस बारे में जानकारी है कि किस तरह अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
webdunia
मुंडे के बारे में बताया जा रहा है कि वे अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं। उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से फडणवीस के संपर्क में थे।
 
मुंडे पर्ली विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी चचेरी बहन एवं भाजपा नेता पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में हराया था। राउत ने कहा कि नई सरकार का गठन सुबह 7 बजे हुआ। अंधेरे की आड़ में सिर्फ पाप किए जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रकाश जावड़ेकर बोले, शिवसेना ने भ्रष्ट कांग्रेस के साथ जाकर लोगों को धोखा दिया