Maharashtra: रत्नागिरि जिले में कार दुर्घटना, सूखी नदी में वाहन गिरने से 5 लोगों की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर खेड़ के पास हुई। वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर सूखी जगबुडी नदी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि खेड़ थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। नदी सूखी होने के कारण वाहन चट्टानों से टकरा गया जिससे उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का रत्नागिरि के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि खेड़ थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta