Maharashtra Politics : शिवसेना (यूबीटी) के 8 सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि वे पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। सांसदों ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के उन दावों को खारिज कर दिया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़ी संख्या में सांसद पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सदस्यों - अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टीकर और संजय देशमुख ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताने के लिए शुक्रवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की।
अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के किसी भी सांसद को कोई फोन कॉल नहीं आया है और उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़े पैमाने पर लोगों के जाने की अफवाह फैलाने के प्रयासों की निंदा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद मुश्किल समय में पार्टी के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने संवाददाताओं से कहा कि जनता समझ गई है उपमुख्यमंत्री एकांत शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली शिवसेना है, जो संस्थापक बाल ठाकरे के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि जनता समझ गई है कि शिंदे का नेतृत्व शिवसेना (यूबीटी) से बेहतर है। उनका नेतृत्व अच्छा और संवेदनशील है, यही वजह है कि इतने सारे लोग संपर्क में हैं। कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से शिवसेना में शामिल होंगे।
edited by : Nrapendra Gupta